UIDAI notification on release of sftp client version 3.3 release and dow... - TARGET IS POSSIBLE

Breaking

Sunday, April 28, 2019

UIDAI notification on release of sftp client version 3.3 release and dow...



आधार SFTP क्लाइंट का न्यू वर्जन कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं तथा कैसे रजिस्टर्ड कराएं |

what is a Aadhaar sftp client software | Aadhaar sftp क्लाइंट सॉफ्टवेयर क्या है


दोस्तों इस सॉफ्टवेयर का अपडेट ऐसे ऑपरेटर करते हैं जो कि आधार में काम करते हैं दोस्तों आधार मशीन के जरिए जो भी डाटा बनते हैं उन सभी डाटा को आधार एसएफटीपी क्लाइंट की मदद से अपलोड करने के बाद ही लोगों के आधार में सुधार या फिर न्यू एनरोलमेंट के दौरान नए आधार कार्ड जनरेट होते हैं बिना आधार SFTP सॉफ्टवेयर के  किसी भी कस्टमर का आधार ना तो जनरेट हो पाएगा ना तो सुधार हो पाएगा |

How to Download New Version Support Sftp Client |

दोस्तों आधार SFTP क्लाइंट का जो सॉफ्टवेयर होता है वैसे तो यूआईडीएआई ऑफिशियल पोर्टल है https://upload.uidai.gov.in/ यहां से डाउनलोड होता है लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी हैं जिनके पास इससे पहले भी इसके अपडेट मिल जाते हैं जो कि नीचे वाले इमेज सेक्शन में दे सकते हैं जहां पर से संबंधित कुछ जानकारियां दी गई हैं |

Download New Version Adhar Sftp Client


How to Register adhar SFTP Client New Version

तो आप लोगों को आधार sftp क्लाइंट को रजिस्टर कराने के लिए यूआइडीएआइ टेक्नोलॉजी सेंटर में बात करना होगा या फिर आप लोगों को टेक सपोर्ट पर मेल करना होगा दोस्तों टेक सपोर्ट का मेल आईडी होगा टेक सपोर्ट @ uidai.net.in और टोल फ्री नंबर होगा 080-2302 940

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad