How to Apply For Mobile Tower Installation in Hindi By target is Possible - TARGET IS POSSIBLE

Breaking

Wednesday, April 10, 2019

How to Apply For Mobile Tower Installation in Hindi By target is Possible


दोस्तों आज के इस Video में बताया है जो कैसे आप अपने खाली जमीन या खाली छत पर “Mobile Tower Lagwane Ke Liye Apply Kar Sakte Hai” जैसे की JIO Tower, Airtel Tower, Vodafone Tower सबकुछ Details में बताया है. इस विडियो को देखने के बाद आप भी Online Tower के लिए Apply करना सिख जायेंगे. How To Apply Online For Tower Installation in Hindi.2019

How to Apply For Mobile Tower Installation in Hindi

पैसा एक ऐसी चीज़ है, जिसकी जरूरत हम सभी को है | हर व्यक्ति अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है | अपनी क्षमता अनुसार हर व्यक्ति छोटे से लेकर बड़े तक काम करते हैं | ऐसे ही एक छोटा काम है, अपनी खाली जमीन छत पर Mobile Tower लगवाना | यदि आपके पास कोई खाली जमीन छत पड़ी है | तो आप इस खाली जमीन या छत पर Mobile Tower लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं | आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देने जा रहे हैं | जिससे आपको अपने खाली जमीन या छत पर मोबाइल टावर लगवाने में काफी सहायता मिलेगी | तो चलिए अपनी खाली पड़ी जमीन में छत पर Mobile Tower लगवाने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं |


मोबाइल टावर कैसे लगवाए –

आजकल टेलीकॉम क्षेत्र में काफी प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकी है | इसके साथ ही कस्टमर की बढ़ती संख्या के कारण टेलीकॉम कंपनियों के नेटवर्क पर काफी लोड पड़ रहा है | जिसके कारण आजकल कॉल ड्रॉप की समस्या काफी बढ़ती जा रही है | इस समस्या को लेकर सरकार ने मोबाइल कंपनियों को भी काफी दिशानिर्देश जारी किए हैं | जिसके कारण टेलीकॉम कंपनियां अपने कॉल ड्रॉप की समस्या को लेकर काफी चिंतित हैं | और अपने कस्टमर को अच्छा नेटवर्क प्रदान करने की काफी कोशिश कर रही हैं |
इसके साथ ही टेलीकॉम क्षेत्र में जब से जियो ने कदम रखा है | टेलीकॉम कंपनियों के बीच में काफी प्रतिस्पर्धा उत्पन्न हो गई है | जिसके कारण टेलीकॉम कंपनियां अपने कस्टमर को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं | इसलिए टेलीकॉम कंपनियां अपने नेटवर्क में विस्तार कर रही हैं | कंपनियां चाहती हैं कि उनका नेटवर्क गांव गांव तक मजबूत रहे | ताकि नेटवर्क को लेकर उनके कस्टमर को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े |
इसके लिए कंपनियां दूरदराज गांव में भी Mobile Tower लगाने का काम जोरों पर करवा रही हैं | जिसके परिणाम स्वरुप लोगों को भी इसका फायदा मिल रहा है | टेलीकॉम कंपनियों से 30 से लेकर ₹50000 तक का कमाने का मौका मिलता है | यदि आप टेलीकॉम कंपनियों के टावर अपने खाली पड़ी जमीन या छत पर लगवाते हैं | तो आप आसानी से ₹50000 महीने तक की कमाई कर सकते हैं |

Mobile Tower लगाने की प्रोसेस क्या है –

Mobile Tower अपने खाली पड़ी जमीन या छत पर लगवाने में सबसे बड़ी समस्या या रहती है | कि मोबाइल कंपनियां किसी भी व्यक्ति से डायरेक्ट संपर्क नहीं करती हैं | और ना ही डायरेक्ट कॉन्ट्रैक्ट देतीहैं | बल्कि इसके लिए वह किसी अधिकारिक टावर लगाने वाली कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट देती हैं | जहां पर आप आवेदन करके अपने खाली पड़ी जमीन या छत पर Mobile Tower लगवा सकते हैं |.
यदि बात करें Mobile Tower लगाने की प्रोसेस की तो सबसे पहले आपको टावर लगाने वाली कंपनियों से कांटेक्ट करना होगा | इन कंपनियों में प्रमुख कंपनियां इंडस टावर्स, अमेरिकन टावर कारपोरेशन, इंफ्राटेल, एटीसी , जीटीएल आदि प्रमुख हैं | यह सभी कंपनियां Mobile Tower लगाने का काम करती हैं | और ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां इन्हीं कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट देती हैं | इन कंपनियों में अपने खाली पड़ी जमीन या छत पर टावर लगवाने के लिए आप ऑनलाइन इन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | जहां पर आवेदन करने के पश्चात ये कंपनियां आपको पर्सनल कांटेक्ट करती हैं | और फिर आपकी जमीन पर टावर लगाने का काम करती हैं | Mobile Tower लगाने से होने वाली आमदनी आपके क्षेत्र पर निर्भर करती है | यदि आप किसी मेट्रो शहर में रहते हैं | तो आपको इसके लिए लाखों रुपए भी किराया मिल सकता है |

Mobile Tower लगाने वाली कंपनियां –

यहां पर हम आपको भारत में प्रमुख रूप से Mobile Tower लगाने वाली कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं | टेलीकॉम कंपनियां ज्यादातर इन्हीं कंपनियों को अपने मोबाइल टावर को लगाने का कॉन्ट्रैक्ट देती हैं | यह कंपनियां कुछ इस प्रकार हैं –
  1. Aircel
  2. American Tower Corporation India Limited
    Bharti Infratel
  3. BSNL Telecom Tower Infrastructure
  4. Essar Telecom
  5. GTL Infrastructure
  6. HFCL Connect Infrastructure – Infotel Group
  7. Idea Telecom Infrastructure
  8. India Telecom Infra Limited
  9. Indus Tower Limited
  10. Quippo Telecom Infrastructure Limited
  11. Reliance Infratel
  12. Tower Vision India Pvt Ltd
  13. Vodafone
  14. Ascend Telecom Infrastructure

Mobile Tower लगवाने के लिए जगह –

  • यदि आप किसी शहर में रहते हैं तो मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपके पास कम से कम 2000 स्क्वायर फीट खाली जमीन होनी चाहिए |
  • यदि आप किसी गांव में रहते हैं | तो आपके पास कम से कम 2500 स्क्वायर फीट खाली जमीन होनी चाहिए |

Mobile Tower लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

Mobile Tower लगवाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं |
  • सबसे पहले आपको ऊपर बताई गई कंपनियों में से किसी कंपनी का चुनाव करना होगा | जिसमे आप Mobile Tower लगवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं | फिर आपको इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको इसके लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • ज्यादातर आपको ऐसी कंपनियों के लिए आवेदन करना होगा | जिसके नेटवर्क आपके क्षेत्र में ना आते हो |
प्रमुख कम्पनियां ये हैं –
  1. Indus Tower :- http://www.industowers.com/
  2. Bharti Infratel :- http://www.bharti-infratel.com/
  3. ATC Tower :- http://www.atctower.in

Mobile Tower लगवाने से संबंधित कुछ आम क्वेश्चन –

क्या मैं अपने छत पर Mobile Tower लगा सकता हूं –
यदि आप अपने छत पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं | तो आप अपनी छत पर भी मोबाइल टावर लगवा सकते हैं | लेकिन इसके लिए आप के पास कम से कम 500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए | इसके अतिरिक्त यदि आपके पास कोई प्लाट है | और वहां पर अपना Mobile Tower लगवाना चाहते हैं | तो इसके लिए कम से कम 2000 स्क्वायर फुट की जगह होनी अनिवार्य है |
मुझे Mobile Tower लगाने वाली कंपनियों के नंबर चाहिए –
यदि आपको मोबाइल टावर अपनी खाली पड़ी जमीन या छत पर लगवाना है | और आपको मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों के फोन नंबर चाहिए | तो आपको इन कंपनियों के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा | वेबसाइट पर आपको इन कंपनियों के मोबाइल नंबर, ईमेल , फोन नंबर और पता सब कुछ मिल जाएगा | आप यहां से नंबर प्राप्त करके Mobile Tower लगवाने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं |
तो दोस्तों अपनी खाली पड़ी जमीन पर Mobile Tower लगवाने के बारे में थोड़ी सी जानकारी | यदि आपको mobile tower lagwana hai , मोबाइल टावर लगवाना है , mobile tower in hindi jio , मोबाइल टावर लगवाना है , एयरटेल टावर लगवाना है की जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | और यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देंगें || धन्यवाद ||

1 comment:

  1. If you are someone who are looking to apply for tower installation then this blog is for you. You can shop for Aluminium scaffold tower for more information.

    ReplyDelete

Post Top Ad