PM Jan Aushadhi Yojana 2019 में ऑनलाइन आवेदन
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना – भारत में केंद्र सरकार बहुत-सी योजनाओं का संचालन कर रही है | ताकि देश के नागरिकों को अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा सके | इन योजनाओं में भारत सरकार के फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा भी एक अभियान चलाया जा रहा है | जिसके अंतर्गत सरकार का उद्देश्य नागरिकों को बाजार मूल्य से 60 से 70 % कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराना है | भारत सरकार अपने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए देशभर में 1000 से ज्यादा PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलना चाहती है | ताकि लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराने में किसी समस्या का सामना ना करना पड़े |
रसायन और उर्वरक श्री मंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि इन केंद्रों पर बी फार्मा और एम फार्मा किए हुए युवाओं की सेवाएं ली जाएंगी | ऐसे में यदि कोई नागरिक अपनी दवाइयों का Store खोलना चाहता है | तो उनके लिए काफी अच्छा मौका है | वह कम कीमत पर अपना Store खोल सकते हैं | और सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | PM Jan Aushadhi Yojana का लाभ आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं ? इसके लिए आपको क्या क्या करना पड़ेगा | इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं |
PM Jan Aushadhi Yojana क्या है –
जैसा की रसायन और उर्वरक मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि इन केंद्रों पर बी फार्मा और एम फार्मा किए हुए युवाओं की सेवाएं ली जाएंगी | और इनका एक नया नाम रखा जाएगा | प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत बेहद कम खर्चे पर कोई भी नागरिक अपना स्टोर खुल सकता है | इसमें आप दो लाख से भी कम रुपए इन्वेस्ट करके औषधि केंद्र का ठेका प्राप्त कर सकते हैं | इन औषधि केंद्रों पर बिक्री होने वाली दवाओं पर केवल 16 फ़ीसदी कमीशन दिया जाता है | इस योजना के अंतर्गत यह भी जिम्मेदारी होती है | कि केंद्रों पर जेनेरिक दवाओं की सतत पूर्ति होती रहे | प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को लॉन्च होते समय यह यह योजना केवल कुछ सरकार की चुनिंदा संस्था तक ही सीमित थी | लेकिन अब कोई भी फार्मासिस्ट भी PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोल सकता है |
PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र कौन खोल सकता है –
PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र निम्न में से कोई भी व्यक्ति खोल सकता है।
- कोई भी व्यक्ति या बिनसमैन , हॉस्पिटल, NGO, डॉक्टर, मेडिकल प्रैक्टिसनर , फार्मासिस्ट, चैरिटेबल ट्रस्ट PM Jan Aushadhi Yojana केंद के लिए अप्लाई कर सकते है |
- इसके अतिरिक्त SC, ST और दिव्यांग नागरिको को जन केंद्र खोलने के लिए 50 हजार रुपये की दवाइयां पहले उपलब्ध कराई जाएगी |
PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के लिए आवश्यक Self-attested documents –
PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
Individual –
- 1. Aadhaar Card
- 2. Pan card
- 3. Certificate of SC/ST or Physical Disability (if applicable)
- 4. Pharmacist Registration Certification
Institutions/ NGO/ Charitable Institute/ Hospital etc. –
- 1. Aadhaar Card
- 2. Pan card
- 3. Registration certificate
- 4. Pharmacist Registration Certification
Government/ Govt Nominated Agency
- 1. Details of Department who has allocated the space, along with supporting documents/ sanction order
- 2. Pan card
- 3. Aadhaar Card
- 4. Pharmacist Registration Certification
इसके साथ ही PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के लिए आपको कम से कम 10 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी | यदि आप यह जमीन किराए पर लेते हैं | तो इसके लिए आपको एग्रीमेंट की भी आवश्यकता होगी |
PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के लाभ –
PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलन लाभ निम्नलिखित है –
- जन औषधि केंद्र खोलने पर आपको दवाइयों के प्रिंट रेट पर 16 परसेंट तक का प्रॉफिट प्राप्त होगा
- PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने पर आपको दो लाख रुपए तक की वन टाइम आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
- PM Jan Aushadhi Yojana स्टोर को 12 महीने तक सेल का 10% अतिरिक्त प्रदान किया जाता है। लेकिन ज्यादा से ज़्यादा 10 हजार रुपये।
- पूर्वोत्तर राज्यों में , नक्सल प्रभावित इलाकों में और आदिवासी इलाकों में अतिरिक्त 15% लाभ प्रदान किया जाता है | लेकिन ज्यादा से ज्यादा ₹15000 ही हर महीने प्रदान किया जाता है |
PM Jan Aushadhi Yojana स्टोर खोलने के लिए आवेदन कैसे करें –
यदि आप PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं | तो आपको यहां बताए गए आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा | जिसके बाद आप बड़ी आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं |
नोट – यहां पर आपको यह बताना बहुत आवश्यक है | यदि आपने आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा | तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीएससी / जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा | यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से वेरिफाइड है | तो आप यहां बताए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं |
- सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://janaushadhi.gov.in/
online_registration.aspx पर जाना होगा | आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते हैं | - वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको यहाँ पर अलग अलग
- 1) State Government and Government Agencies
- 2) NGOs, Charitable Institutions/Hospitals, Private Hospitals, Trusts, Societies, Self Help Groups
- 3) Individual Entrepreneurs के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन करने की लिंक मिलेगी | साथ ही गाइड लाइन्स और अग्रीमेंट की पीडीऍफ़ फाइल मिलेगी | आवेदन करने से पहले गाइड लाइन्स और अग्रीमेंट जरुर पढ़ें |
- आवेदन करने के लिए आप उपर बताई गई जिस केटेगरी में आतें हों उस केटेगरी के ऑनलाइन अप्लाई नाउ बटन पर क्लीक करें |
- अप्लाई नाउ बटन पर क्लीक करने पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा | यहाँ आपको अपनी डिटेल्स भरकर पहले इस साईट पर अपना अकाउंट बनाना होगा |
- अकाउंट बनाने पर आपको एक यूजर id और पासवर्ड दे दिया जायेगा | जिसका उपयोग करके आप अपने अकाउंट में लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भर सकेंगें | स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लीक करें |
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के लिए कांटेक्ट डिटेल्स –
PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र के बारे में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है | या आपका कोई सवाल है , तो नीचे बताए गए कांटेक्ट डिटेल्स पर आप संपर्क कर सकते हैं |
Bureau of Pharma Public Sector Undertakings of India(BPPI)
8th Floor, Videocon Tower, Block E-1,
Jhandewalan Extension, New Delhi-110055
Telephone: 011-49431800;
8th Floor, Videocon Tower, Block E-1,
Jhandewalan Extension, New Delhi-110055
Telephone: 011-49431800;
Website:janaushadhi.gov.in
Toll free – 1800-180-8080
For any Complaint write to us on complaints.bppi@gmail.com
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना आवेदन पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें –
यदि आपको प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना पीडीऍफ़ फॉर्म की आवश्यकता है तो नीचे दी जा रही लिंक पर क्लीक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकतें हैं –
1) State Government and Government Agencies के लिए पीडीऍफ़ फॉर्म यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करें |
2) NGOs, Charitable Institutions/Hospitals, Private Hospitals, Trusts, Societies, Self Help Groups के लिए पीडीऍफ़ फॉर्म यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करें |
3) Individual Entrepreneurs के लिए पीडीऍफ़ फॉर्म यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करें |
तो दोस्तों यह थी PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के बारे में आवश्यक जानकारी | जिसका उपयोग करके आप अपना खुद का PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोल सकते हैं | यदि आप को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना , भारतीय जन औषधि परियोजना , जन औषधि योजना ऑनलाइन आवेदन , PM Jan Aushadhi Yojana , PM Jan Aushadhi Yojana in Hindi क्या है के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें |
No comments:
Post a Comment