Bihar Board Result 2019 | bseb Bihar Board 10th and 12th exam Matric Res... - TARGET IS POSSIBLE

Breaking

Saturday, April 6, 2019

Bihar Board Result 2019 | bseb Bihar Board 10th and 12th exam Matric Res...


Bihar Board 10th Result 2019: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक (10th class) परीक्षा 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया। बिहार बोर्ड की वार्षकि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebresult.online या ◆http://www.bsebonline.org ( यहां देखें अपना रिजल्ट ) पर देख सकते हैं। आप यहां आगे दिए लिंक पर भी सीधे क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

ANNUAL SECONDARY SCHOOL EXAMINATION RESULT 2019
Link -1
Link -2
देखें टॉपर्स की लिस्ट-
Bihar Board 10th top 10 toppers list 2019
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 13, 29,36  छात्र यानी कुल 80.73 % पास हुए। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा आधुनिक तकनी के कारण इतना जल्दी रिजल्ट जारी कर पाना संभव हूुआ।
शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन के साथ बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मंथन कर रहे हैं। रिजल्ट एक बजे तक जारी किए जाएंगे। विद्यार्थियों को सलाह है कि रिजल्ट होने के ऐलान के बाद बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट देखें।  ऊपर जो लिंक -1 और लिंक -2 दिए गए हैं उनपर छात्र अपना रिजल्ट आसानी से पा सकते हैं।
12:30 जारी होंगे Matric के परिणाम-
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की सूचना के अनुसार मैट्रिक परीक्षा 2019 के नतीजे 6 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे जारी किए जाएंगे। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल भी समिति द्वारा रिकार्ड 29 दिन में जारी किया जा रहा है। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2019 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य दिनांक 8 मार्च, 2019 से प्रारम्भ हुआ था।  वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2019 का परीक्षाफल निम्नलिखित वेबसाइट पर देखा जा सकता है -
◆http://www.bsebresult.online
और ◆http://www.bsebonline.org ।


टॉपर देने में नंबर-1 रहा सिमुलतला आवासीय विद्यालय
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 में टॉप-10 में 23 विद्यार्थियों का नाम आया था जिसमें सबसे ज्यादा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 छात्रों ने टॉप किया था। इस बार भी देखना होगा कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय यह रिकॉर्ड कायम रखता है या नहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad