How to Online Correction in Aadhar Card without mobile number | CSC aadh... - TARGET IS POSSIBLE

Breaking

Friday, March 29, 2019

How to Online Correction in Aadhar Card without mobile number | CSC aadh...


How to Online Correction in Aadhar Card without mobile number | CSC aadhaar Update 2019

दोस्तों आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन गया है इस समय के दौर में हर एक विभाग में चाहे वह सरकारी हो चाहे वे प्राइवेट सेक्टरों हर जगह आपको आधार का इस्तेमाल करने कि आवश्यकता होती है लेकिन अगर आप के आधार में कुछ जानकारियां गलत हैं

जैसे की डेट आफ बर्थ ऐड्रेस फोटो नाम फादर नाम तो इन सभी डिटेल को सुधार कराने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो दोस्तों यहां पर इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह बताने वाले हैं कि आप लोग कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके अपनाकर इसमें सुधार कर पाएंगे

How To Improve Online In Aadhar Card | आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें

दोस्तों आप लोगों को यहां पर यह समझ ना पहले जरूरी है कि आधार कार्ड में आप केवल अपने पते में ही ऑनलाइन सुधार कर पाएंगे इसके अलावा अगर कोई और डिटेल में आपको सुधार करवानी हो तो आपको अपने पास के आधार सेंटर पर जाने की आवश्यकता होती है
इसके अलावा दोस्तों अगर आपको अपने डेट ऑफ बर्थ में 3 वर्ष पहले या फिर 3 वर्ष बाद की जानकारी को अपडेट कराना हो तो उसके लिए आपको यूआइडीएआइ के आरो ऑफिस में संपर्क करने की आवश्यकता होती है इसी के संबंधित नीचे कुछ विशेष जानकारी दे रहा हूं कि आप लोग जरूर पढ़ें |

आधार कार्ड में अपना फोटो और फिंगरप्रिंट कैसे अपडेट करें |

अगर आपको अपने आधार कार्ड में फोटो या फिर उंगलियों की छाप को अपडेट कराना है तो इसके लिए आपको केवल अपने एरिया में जो भी आधार कार्ड सेंटर हो वहां पर सीधे तौर पर जाना पड़ेगा इसके अलावा यह जानकारी और कहीं अपडेट नहीं होती है अगर आपको नहीं मालूम है कि आपके एरिया में कौन सा आधार सेंटर एक्टिव है तो आप लोग नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके इसकी जानकारी ले सकते हैं |

आधार कार्ड सेंटर खोजें | Find Aadhar Card Center

Locate an Enrolment / Update center near you.

In order to enrol for Aadhaar for yourself or for your family member, you will be required to visit an Aadhaar Enrolment Center. In case your Demographic details (Name, Address, DoB, Gender, Mobile Number, Email)is not up-to-date in your Aadhaar, you can get the same updated by visiting an Aadhaar Enrolment Center. Aadhaar holders children( who have turned 15) or others in need of updating Biometrcis details - Finger Prints, Iris & Photograph are required to visit an Enrolment center too. Please get valid Address proof documents.
Search for a nearest Enrolment centre by selecting any of the following given mode:

आधार कार्ड में पते का सुधार कैसे करें | How to Correct Address in Aadhar Card

दोस्तों अगर आप लोगों को अपने आधार कार्ड में पते की सुधार करने की आवश्यकता है तो आप लोगों को नीचे दिए गए लिंक की मदद से आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर अपने आधार कार्ड नंबर टाइप करना होगा और क्या क्या टाइप करके सबमिट करना होगा आपके दिए हुए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा उस वन टाइम पासवर्ड की मदद से आप लोग अपने आधार कार्ड में पते का सुधार कर पाएंगे अगर आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप लोग यह प्रक्रिया नहीं कर पाएंगे |

आधार कार्ड में ऑनलाइन पते में सुधार करने का लिंक 

आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि में कैसे सुधार करें | How to improve your date of birth in Aadhar card

दोस्तों अगर आप लोगों को अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि में कुछ सुधार कराने की आवश्यकता हो तो यहां पर बताए गए सभी नियमों को ध्यान पूर्वक समझे
  1. आपके जन्म तिथि में 2 वर्ष 11 महीना पहले या फिर बाद में किसी तरह का सुधार करवाना हो तो इस स्थिति में आप लोगों को अपने एरिया में एक्टिव आधार सेंटर पर जाना होगा |
  2. अगर आपके जन्म तिथि में 3 वर्ष कम या फिर 3 वर्ष ज्यादा करना हो तो इस स्थिति में आप लोगों को अपने आर ओ ऑफिस में संपर्क करना पड़ेगा
  3. जन्म तिथि में सुधार करने के लिए आपके पास सरकार द्वारा प्रमाणित जन्म प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता होगी |
  4. जन्मतिथि सुधार करने में आप अपने दसवीं की मार्कशीट भी दे सकते हैं |

आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार करने के लिए आपको अपने आरो ऑफिस जाने के आवश्यकता है आरो ऑफिस का पता कैसे लगाएं

UIDAI RO Office Details :-


UIDAI Regional Office, Lucknow
3rd Floor, Uttar Pradesh Samaj Kalyan Nirman Nigam Building, TC-46/ V,Vibhuti Khand, Gomti Nagar, Lucknow- 226 010

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad