pmsymy csc,pmsmy registration csc,प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में ... - TARGET IS POSSIBLE

Breaking

Friday, February 15, 2019

pmsymy csc,pmsmy registration csc,प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में ...



भारत सरकार ने प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धान (PM-SYM) की शुरुआत की है ! जो 18-40 वर्ष की आयु के असंगठित श्रमिकों के लिए एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन योजना है ! जिनकी मासिक आय 15,000 / – से कम है ! कर्मचारी को किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) ! कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन योजना के तहत कवर नहीं किया जाना चाहिए ! यदि कोई असंगठित श्रमिक इस योजना की सदस्यता लेता है ! और 60 वर्ष की आयु तक नियमित योगदान का भुगतान करता है ! तो उसे 3000 रु की न्यूनतम मासिक पेंशन मिलेगी। उसकी ! मृत्यु के बाद, पति / पत्नी को मासिक पारिवारिक पेंशन मिलेगी जो पेंशन का 50% होगा ! इसमे आप pmsymy online registration csc से कैसे करवा सकते हैं मैं आपको बताने वाला हूँ !

सभी किसानो को 6 हजार रूपये हर साल मिलेंगे :
आयु या आय का कोई अलग प्रमाण नहीं देना होगा ! स्व-प्रमाणन और आधार संख्या प्रदान करना नामांकन का आधार होगा ! योजना के प्रवेश काल में ग्राहक के योगदान की वास्तविक राशिनिर्धारित की जाएगी ! 29 वर्ष की औसत आयु में, एक लाभार्थी को प्रति माह 100 / – रु का अंशदान देना होता है !

pmsymy Eligible person :

pmsymy के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों पर ही लागू होगी ! इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वालेदुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगारइत्यादि शामिल हैं !

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान्य धन योजना में कितना पैसा जमा करना होगा :

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत 18 से 28 आयु वर्ग के लिए आपको हर महीने 55 से लेकर 100 तक जमा करने होंगे ! श्रम मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार यह कंट्रीब्यूशन निम्न प्रकार होगा !

व्यक्ति की उम्र साल मेंव्यक्ति द्वारा जमा (रुपये )सरकार द्वारा जमा (रुपये )
185555
195858
206161
216464
226868
237272
247676
258080
268585
279090
289595
29100100
30105105
31110110
32120120
33130130
34140140
35150150
36160160
37170170
38180180
39190190
40200200
यदि आप यह स्कीम अपनी उम्र की 40 साल तक चला लेते हैं ! तो आप इस स्कीम का फायदा अपनी 60 साल उम्र की बात ले सकते हैं ! जैसा कि मैं आपको बता चुका हूं , यदि आप 40 सालतक हर महीने दिए गए टेबल के अनुसार जमा करते रहते हैं ! तो आपको 60 साल बाद 3,000 रुपये प्रति महीना पेंशन मिलने लगेगी ! जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगी !

यह भी पढ़े : 

Eligibility of pmsymy !

1. इस योजना में वे सभी लोग शामिल हो सकेंगे ओ निम्न योगता रखते हैं !
2. वह असंगठित क्षेत्र में कार्यकर्ता हो !
3. जिनकी आय 15 हजार रुपए प्रति माह तक है !
4. 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में हैं !

pmsymy online registration csc kaha se kare :

इस योजना से जुड़ने के लिए श्रमिकों को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड और बचत/जन-धन खाते के दस्तावेज के साथ जाना होगा ! अधिक जानकारी के लिए केंद्र व राज्यसरकार के श्रम कार्यालयों और एलआईसी केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं ! या आप अपने नजदीकी LIC ऑफिस में भी जाकर संपर्क कर सकते हैं !

pmsym online registration csc process :


  1. सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा https://pmsym.csccloud.in/


2. अब आपको click to get start पर क्लिक करना होगा ! और अपना csc id और password डाल कर login करना होगा !

3. अब आपके सामने निचे दिए गए पोर्टल में आप्शन देखेगा ! अब नए व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन करने के लिए New Enrolment पर क्लिक करना होगा !


4 . अब आपके सामने एनरोलमेंट फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको व्यक्ति की साडी जानकारी भर देनी हैं ! जिससे उसका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाये !

pmsymy online registration csc important point :

1. मासिक योगदान सब्सक्राइबर्स के बैंक खाते से तब तक लिया जाएगा ! जब तक कि वह 60 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता !
2. यह योजना 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा के बीच असंगठित मजदूरों के लिए खुली है !
3. कृपया सुनिश्चित करें कि सही बैंक खाते का विवरण आवेदन सह अनिवार्य रूप में भरा गया है !
4. योजना में नामांकन के लिए कोई शुल्क या कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है !

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad